फैक्ट चेक: फॉर्म भरने पर सरकार की तरफ से मिलेगा पैसा? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
- युवाओं को पैसे देने का पोस्ट वायरल
- लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरना होगा
- जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा युवा आबादी ही एक्टिव रहती है। युवाओं को लुभाने के लिए इन दिनों विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में एक लिंक दिया गया है जहां क्लिक कर अपनी जानकारी भरने पर पैसे मिलने का दावा किया जा रहा है। कभी पीएम मोदी तो कभी भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फोटो के साथ समान जानकारी देते हुए टेक्स्ट बैनर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भरने पर पैसे दिए जाएंगे। इसे चुनाव से पहले बड़े फैसले के रूप में प्रचारित किया जा रहा है।
दावा - बागेश्वर धाम सरकार ऑफिशियल नाम के इंस्टाग्राम पेज से 18 मार्च को वायरल पोस्ट शेयर किया गया है। वायरल पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा है, "बड़ा फैसला, चुनाव से पहले बड़ी खुशखबरी! चुनाव से पहले हर मिडिल क्लास फैमिली के लड़के लड़कियों को घर बैठे मोबाइल से अपना खर्च निकालने का मौका दिया जाएगा 1 मिनट निकालकर फॉर्म भर देना है, फॉर्म का लिंक बायो में है।" पीएम मोदी के तस्वीर के साथ किया गया यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। पवन भैया सुपर नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह की फोटो के साथ समान मेसैज वाला पोस्ट शेयर किया है।
पड़ताल - वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे की जांच करने के लिए हमारी टीम ने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने बायो में दी हुई लिंक पर क्लिक किया। इसका यूआरएल सर्वेहार्ट से शुरू हो रहा है जो किसी सरकारी योजना या घोषणा जैसा नहीं लग रहा। इसके बाद हमने केंद्र सरकार के सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया। इस दौरान हमें सरकार की तरफ से वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई भी योजना या स्कीम नहीं मिली। इसके बाद हमने भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया। हमें यहां भी कोई वायरल पोस्ट से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद हमने साइबर एक्सपर्ट से बात किसलय चौधरी से बात की। एक्सपर्ट के मुताबिक, वायरल पोस्ट में दी गई लिंक में डेटा मांगा जा रहा है जो डेटा चोरी करने का एक तरीका है। उन्होंने बताया कि इन लिंक्स के जरिए यूजर का पर्सनल डेटा ठग के पास चला जाता है जिसका वह अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। एक्सपर्ट ने ऐसे अनजान लिंक्स पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है।
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो गया कि सरकार ने युवाओं को पैसे देने वाली कोई भी योजना नहीं चलाई है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुआ।